Friday 20 January 2012

GK 12


1. जिप्सम राजस्थान में सर्वाधिक कहां पर पाया जाता है।

- नागौर

2. राजस्थान में चांदी की खान कहां पर स्थित है।


- जावर (उदयपुर), रामपुरा-आंगुचा (भीलवाड़ा)

3. मैंगनीज राजस्थान के किस जिलों में पाया जाता है।

- बांसवाड़ा व उदयपुर

4. वरमीक्यूलाइट राजस्थान में कहां पर पाया जाता है।


- अजमेर

5. राजस्थान में मैग्नेसाइट कहां पर उत्पादित किया जाता है।

- अजमेर

6. राजस्थान में वोलस्टोनाइट कहां पाया जाता है।

- सिरोही व डूंगरपुर

7. यूरेनियम राजस्थान में कहां पर पाया जाता है।

- उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा व सीकर

8. अभ्रक राजस्थान में सर्वाधिक कहां पर पाया जाता है।

- भीलवाड़ा व उदयपुर

9. सीसा-जस्ता उत्पादन में राजस्थान का देश में कौनसा स्थान है।

- प्रथम

10. रॉक फास्फेट के राजस्थान में प्रमुख स्थान कौनसे हैं।

- झामर कोटड़ा (उदयपुर) व बिरमानियां (जैसलमेर)

11. मुल्तानी मिट्टी राजस्थान में कहां पाई जाती है।

- बीकानेर व बाड़मेर

12. पाइराइट्स राजस्थान में सर्वाधिक कहां पाया जाता है।

- सलादीपुर (सीकर)

13. राजस्थान में बेराइट्स के विशाल भंडार कहां पाये गए हैं।

- जगतपुर (उदयपुर)

14. घीया पत्थर राजस्थान में कहां पाया जाता है।

- भीलवाड़ा व उदयपुर

15. राजस्थान में कैल्साइट कहां पाया जाता है।

- सीकर व उदयपुर

16. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री कौन हैं?

- गुलाम नबी आजाद

17. केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री कौन हैं? .

-पवन कुमार बंसल

18. संसद भवन का शुभारं किसने व कब किया ?

- 18 जनवरी 1927, लार्ड इरविन

19. राष्ट्रीय गणित दिवस कब मनाया जाएगा?

- 22 दिसंबर

20. राष्ट्रीय गणित वर्ष किस वर्ष को घोषित किया है।

- वर्ष 2012

No comments:

Post a Comment